0

जैसीनगर में क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ: 550 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा, 5 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे मैच – Sagar News

बंडा विधायक ने जैसीनगर में शुरू किया क्रिकेट महाकुंभ।

सागर की सुरखी विधानसभा में जैसीनगर नगर के मैदान पर रविवार को क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने क्रिकेट महाकुंभ की जैसीनगर में शुरुआत

.

इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ से गांव-गांव के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का मार्ग मिलेगा। खेल से हर कोई मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त होता है।

युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह ने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन सुरखी विधानसभा में 90 दिनों तक चलेगा। इसमें 550 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट महाकुंभ के मैच सुरखी, राहतगढ़, जैसीनगर, बिलहरा और सीहोरा के मैदान पर खेले जाएंगे।

क्रिकेट महाकुंभ का जैसीनगर में शुभारंभ करते बंडा विधायक और आकाश सिंह राजपूत।

विजेता टीम को मिलेगा एक लाख रुपए का पुरस्कार क्रिकेट महाकुंभ के मैच 90 दिनों तक खेले जाएंगे। जिसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मैच जीतकर विजेता बनने वाली टीम 1 लाख रुपए नकद और ट्रॉफी देकर परुस्कृत किया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 51 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि क्रिकेट महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली टीमों को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से 2500 रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

#जसनगर #म #करकट #महकभ #क #शभरभ #टम #लग #टरनमट #म #हसस #अलगअलग #मदन #पर #खल #जएग #मच #Sagar #News
#जसनगर #म #करकट #महकभ #क #शभरभ #टम #लग #टरनमट #म #हसस #अलगअलग #मदन #पर #खल #जएग #मच #Sagar #News

Source link