चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए कप्तान रोहित ने भरी हुंकार, कही दिल जीतने वाली बात – India TV Hindi
Rohit Sharma On Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। तब भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। इसके बाद जब ट्रॉफी जीतकर प्लेयर्स जब वापस लौटे, मुंबई में रोड़ शो निकाला गया। इसके बाद मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया गया। जहां प्लेयर्स ने डांस किया और स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उनका खूब साथ दिया था। वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में रोहित ने कहा कि उनकी इच्छा टी20 विश्व कप जीत की तरह एक और जीत की खुशी यहां के फैंस के साथ साझा करने की है।
फैंस के साथ जश्न मनाना बिल्कुल अलग है: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से पूछा गया कि किस समय उन्हें वास्तव में एहसास हुआ कि भारत ने विश्व कप जीत लिया है, तो उन्होंने कहा कि अगले दिन जब मैच सो कर उठा था तब मुझे एहसास हुआ था कि हमने जो किया वह बहुत, बहुत खास था। विश्व कप जीतना एक बात है और अपने लोगों के साथ उसका जश्न मनाना अलग बात है। आप जीत का जश्न टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मनाते ही है लेकिन लोगों के साथ इस जश्न के साझा करने के एहसास बारे में मुझे मुंबई आने के बाद पता चला।
बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा ने कहा कि हम एक और टूर्नामेंट शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारे पीछे होंगी। हम यह जानते हैं। हम इस ट्रॉफी (ICC चैंपियंस ट्रॉफी) को वानखेड़े में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके कप्तान रोहित इस ट्रॉफी को हर हाल में जीतना चाहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
भारत ने दो बार जीता है खिताब
भारतीय टीम अभी तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था। तब बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हुआ था। इसी वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। तब टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था।
(Input: PTI)
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#चपयस #टरफ #जतन #क #लए #कपतन #रहत #न #भर #हकर #कह #दल #जतन #वल #बत #India #Hindi