25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोविड के बाद बॉलीवुड फिल्मों में कई नए कलाकारों ने एक्टिंग डेब्यू किया है। हाल ही में फिल्म आजाद से एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को इसके गाने भी बहुत पसंद आ रहे हैं।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 1.5 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। इसी के साथ नए स्टार्स वाली इस फिल्म ने कोविड के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।
अब पढ़िए उन फिल्मों के बारे में जिनमें नए स्टार्स नजर आए और कैसा रहा उनका बॉक्स ऑफिस हाल…
फिल्म आजाद
इसी साल 17 जनवरी को फिल्म आजाद रिलीज हुई। फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अमन देवगन ने एक्टिंग में डेब्यू किया है। अमन, अजय देवगन के भांजे हैं।
हिस्टोरिकल ड्रामा वाली इस फिल्म में अजय देवगन ने भी काम किया है। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। आजाद की कहानी 1920 दशक की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। इसने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ की कमाई की।
फिल्म किल
5 जुलाई 2024 को रिलीज हुई फिल्म किल ने ओपनिंग डे पर 1.35 करोड़ की कमाई की थी। इसमें राघव जुयाल, लक्ष्य, तान्या मानिकताला, आशीष विद्यार्थी जैसे सेलेब्स ने काम किया था। वहीं, एक्टर लक्ष्य ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
फिल्म किल का डायरेक्शन निखिल नागेश भट्ट ने किया था। वहीं इसके प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शंस से करण जौहर, अपूर्व मेहता, सिख्या एंटरटेनमेंट से गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन थे।
फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड
21 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 0.85 करोड़ की कमाई की थी। रोमांटिक ड्रामा जॉनर वाली इस फिल्म से ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने डेब्यू किया था। इनके अलावा जिबरान खान और रोहित सराफ जैसे नए एक्टर्स भी नजर आए थे। वहीं, इसका डायरेक्शन निपुण धर्माधिकारी ने किया था।
फिल्म लापता लेडीज
1 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया था। वहीं, इसका प्रोडक्शन आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने किया था।
इस फिल्म से जहां नितांशी गोयल ने डेब्यू किया था, वहीं प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा थे। फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 75 लाख रुपए की कमाई थी। हालांकि बाद में फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बहुत फायदा मिला था।
फिल्म दोनों
5 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म से राजवीर देओल (सनी देओल के बेटे) और पालोमा ढिल्लों (पूनम ढिल्लों की बेटी) ने डेब्यू किया था। वहीं, इसका डायरेक्शन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने किया था। हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
फिल्म फर्रे
24 नवंबर 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने डेब्यू किया था। इनके अलावा रोनित रॉय, साहिल मेहता, जे शॉ, जूही बब्बर और शिल्पा शुक्ला भी लीड रोल में थे। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 0.31 करोड़ की ओपनिंग की थी। सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड थी।
फिल्म बिन्नी एंड फैमिली
27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म से वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन ने डेब्यू किया था। संजय त्रिपाठी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 35 लाख रुपए की कमाई की थी।
Source link
#रवन #क #बट #रश #क #डबय #फलम #क #शरआत #अचछ #आजद #न #पहल #दन #करड़ #कमए #जन #नए #सटरस #क #मवज #क #हल
2025-01-20 00:30:58
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fraveenas-daughter-rasha-debuted-with-the-film-azad-134321388.html