0

बैतूल में 1 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन: चार गांवों में सड़क और सामुदायिक भवन बनेंगे, ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर – Betul News

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों में एक करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत इन परियोजनाओं में पीपला, सेहरा, अमदर और सूरगांव गांव शामिल हैं।

.

पिपला से गाडवा तक लगभग ढाई किलोमीटर की ग्रेवल सड़क के लिए 59.98 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इस सड़क के बन जाने से आदिवासी बहुल गाडवा गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा, जिससे ग्रामीणों और किसानों को कच्चे रास्ते की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

बैतूल विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों में विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।

25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनेंगे सेहरा में महिला स्वसहायता समूह के लिए 12 लाख रुपए की लागत से शेड का निर्माण किया जाएगा। अमदर में 12 लाख और सूरगांव में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। इन निर्माण कार्यों से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

विधायक बोले- ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। भूमिपूजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, जनपद सदस्य डॉ. कैलाश सोनी, सरपंच सरिता इमरत बारस्कर सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्वसहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

पिपला से गाडवा तक लगभग ढाई किलोमीटर की ग्रेवल सड़क के लिए 59.98 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

पिपला से गाडवा तक लगभग ढाई किलोमीटर की ग्रेवल सड़क के लिए 59.98 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

#बतल #म #करड #क #परयजनओ #क #भमपजन #चर #गव #म #सडक #और #समदयक #भवन #बनग #गरमण #महलओ #क #मलग #रजगर #क #अवसर #Betul #News
#बतल #म #करड #क #परयजनओ #क #भमपजन #चर #गव #म #सडक #और #समदयक #भवन #बनग #गरमण #महलओ #क #मलग #रजगर #क #अवसर #Betul #News

Source link