रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है ध्वस्त – India TV Hindi
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज की तारीख नजदीक आ रही है। टूर्नामेंट में अब लगभग 1 महीना बचा है और भारत समेत कुल 7 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबान पाकिस्तान की ओर से अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा जबकि बाकी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगे जिसका फैंस को को बेसब्री से इंतजार है।
12 साल से खिताब का इंतजार
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेगी जहां उसकी नजर 12 साल के बाद पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाने की होगी। साल 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। तब से ही भारत इस खिताब को नहीं जीत सका है। हालांकि इस बार रोहित की कोशिश इस खिताबी सूखे को समाप्त करने की होगी। इस टूर्नामेंट में रोहित के निशाने पर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा जो 2015 से अटूट है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर रोहित
दरअसल, शाहिद अफरीदी के नाम वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। अफरीदी ने 398 मैचों में 391 छक्के जड़े हैं। इस मामलें में अफरीदी के बाद रोहित दूसरे स्थान पर हैं। अगर रोहित आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में 21 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा। रोहित 265 मैचों में ही 331 छक्के लगा चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy: गिल को उपकप्तान बनाए जाने से खुश नहीं दिग्गज, जायसवाल के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान
IPL 2025: LSG आज करेगी अपने कप्तान का ऐलान, रेस में सबसे आगे स्टार खिलाड़ी का नाम
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#रहत #शरम #क #नशन #पर #शहद #अफरद #क #वरलड #रकरड #चपयस #टरफ #म #ह #सकत #ह #धवसत #India #Hindi