0

इंदौर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर: बाइक सवार को 15 फीट तक घसीटा, हालत गंभीर; ड्राइवर मौके से फरार – Indore News

इंदौर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को करीब 15 फीट तक घसीट दिया।

इंदौर के विजयनगर चौराहे पर सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। एक डंपर ने बाइक सवार को करीब 15 फीट तक घसीट दिया। इस दौरान राहगीरों ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।सड़क पर पड़े घायल बाइक सवार को प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया

.

विजयनगर पुलिस के अनुसार, हादसा रेडिसन चौराहे पर हुआ। बाइक (नंबर MP09XH2256) का चालक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर (नंबर RJ09GE7176) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर का ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय बाइक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान बाइक सवार डंपर के आगे फंस गया और 15 फीट तक घसीटता चला गया।

डंपर का ड्राइवर कुछ दूर जाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। घायल के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

#इदर #म #तज #रफतर #डपर #न #बइक #क #मर #टककर #बइक #सवर #क #फट #तक #घसट #हलत #गभर #डरइवर #मक #स #फरर #Indore #News
#इदर #म #तज #रफतर #डपर #न #बइक #क #मर #टककर #बइक #सवर #क #फट #तक #घसट #हलत #गभर #डरइवर #मक #स #फरर #Indore #News

Source link