भारत-इंग्लैंड सीरीज- शमी ने पट्टी बांधकर प्रैक्टिस की: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी; पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मोहम्मद शमी ने कोलकाता में अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस के लिए उतरे। शमी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल हैं। उनकी 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है।
उन्होंने 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से वह चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के प्रैक्टिस सेशन में कोलकाता में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
शमी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक की गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम ने रविवार को कोलकाता में तीन घंटे प्रैक्टिस की। शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की।
उन्होंने अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रन अप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रन अप के साथ गेंदबाजी की और गति को बढ़ाया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान किया।
शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में अभ्यास किया।
ध्रुव जुरेल ने शमी के खिलाफ लगाए शॉट इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने उनके खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट लगाए। गेंदबाजी प्रैक्टिस खत्म करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। वह प्रैक्टिस के समय तक कोलकाता नहीं पहुंच पाए थे। वे रविवार देर रात पहुंचे।
जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार को रेस्ट करने का फैसला किया। टीम सोमवार को अपने पहले प्रैक्टिस में भाग लेगी।
शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) भी खेली थी।
पिछले साल जनवरी में एंकल सर्जरी कराई थी शमी ने जनवरी-2024 में इंग्लैंड में एंकल की सर्जरी कराई थी। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे।
_______________________________________________________________
नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी संग शादी की:2 दिन बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत
भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को शादी कर ली। उन्होंने 2 दिन बाद रविवार को रात 9.36 बजे सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में उनकी पत्नी हिमानी और मां सरोज देवी नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…
[full content]
Source link
#भरतइगलड #सरज #शम #न #पटट #बधकर #परकटस #क #महन #बद #इटरनशनल #करकट #म #वपस #पहल #मच #जनवर #क #कलकत #म