0

सोन नदी में डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत: छत्तीसगढ़ से रिश्तेदार के यहां आया था अमलाई, दोस्त के साथ नहाने गया – Shahdol News

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र की सोन नदी में नहाते समय 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामगढ़ (छत्तीसगढ़) निवासी सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

.

घटना रविवार की है, जब सुशील अपने एक दोस्त के साथ सोन नदी डैम के नीचे नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। दोस्त ने तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

अमलाई थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा के अनुसार, रात होने के कारण रविवार को शव की तलाश सफल नहीं हो पाई। सोमवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शव को नदी से बाहर निकाला। सुशील कुछ दिनों पहले ही अपने रिश्तेदारों से मिलने अमलाई आया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshahdol%2Fnews%2F14-year-old-child-died-due-to-drowning-in-son-river-134325436.html
#सन #नद #म #डबन #स #वरषय #बचच #क #मत #छततसगढ़ #स #रशतदर #क #यह #आय #थ #अमलई #दसत #क #सथ #नहन #गय #Shahdol #News