पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
खंडवा में कारोबारी (शुगर ब्रोकर) के घर पड़ोसी के ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने आज (सोमवार) मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लाख रूपए का सोना-चांदी और नकदी बरामद कर ली। आरोपी शहर के लालचौकी और आनंद क्षेत्
.
एसपी मनोज कुमार राय ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में बताया कि थाना पदमनगर क्षेत्र में श्रीनगर कॉलोनी निवासी पवन पिता योगेंद्र अग्रवाल (40) के घर चोरी की वारदात हुई थी। वे परिवार के साथ 12 जनवरी को राजस्थान घूमने गए थे। वापस लौटे तो घर के मेन गेट के ताले का नकुचा टूटा मिला। भीतर देखा तो सोना-चांदी और नकदी गायब थी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी का माल बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर एक संदिग्ध विनोद पिता देवीलाल सोनी (39) निवासी लालचौकी को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि उसने पवन अग्रवाल के घर के पास ड्राइवर की नौकरी करने वाले अखिलेश के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अखिलेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
जब्तशुदा सोना-चांदी का सामान।
शंका ना हो, इसलिए मालिक के घर का ताला भी तोड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। पवन अग्रवाल के घर चोरी के बाद उन्होंने ड्राइवर अखिलेश के मालिक के घर का ताला भी तोड़ दिया। ताकि ऐसा लगे कि उनके घर का ताला भी टूटा है। चोर तो कोई बाहरी है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अखिलेश को कुछ छिपाते देखा गया। वह उस दिन घंटों तक पवन अग्रवाल के घर के बाहर खड़ा दिखा। इसी पर पुलिस को शंका हो गई।
आरोपियों के कब्जे से मिला सोना-चांदी और नकदी सोने के सामान में एक मंगलसूत्र, एक चैन, लटकन और टाप्स, दो नाक के काटे, 5 जोड़ कान की बालियां, 7 अंगूठियां सहित चांदी के सामान में 75 नग चांदी के छोटे-बड़े सिक्के, 5 जोड़ लेडीज पायल, एक बच्चे की सिंगल पायल, 19 जोड़ बिछिया, एक शंख और कलश, 8 अंगूठियां, 11 छोटे-बड़े ग्लास, 6 लोटे, 6 कटोरियां, 2 चम्मच, पूजा का छोटा ग्लास, 3 नोट और 2 सिक्के वाले नोट, 7 मूर्तियां, छोटी चरण पादुका, छोटा दीया, छोटी डाली शामिल थी। इनके अलावा 71 हजार रूपए नकद बरामद किए। 31 हजार रूपए आरोपी अखिलेश ने अपने खाते में जमा कर दिए थे।
#पड़स #क #डरइवर #न #करबर #क #घर #क #थ #चर #दसत #क #सथ #मलकर #लख #रपए #क #सनचद #ल #गए #थ #दन #गरफतर #Khandwa #News
#पड़स #क #डरइवर #न #करबर #क #घर #क #थ #चर #दसत #क #सथ #मलकर #लख #रपए #क #सनचद #ल #गए #थ #दन #गरफतर #Khandwa #News
Source link