0

‘कत्थई आंखों वाली’ ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा एमपी | indore beautiful eyes girl monalisa leave mahakumbh

ये भी पढें – महाकुंभ में कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की तस्वीर हुई वायरल, देखें वीडियो

इंदौर की मोनालिसा महाकुंभ में हुई थी वायरल

बता दें कि इंदौर के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती हैं। इनका परिवार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर ये काम करते है। महाकुंभ में भी इसी उद्देश्य के साथ मोनालिसा(Indore Girl Viral in Mahakumbh) पहुंची थी लेकिन इनकी सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंटरनेट पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए। उनकी कत्थई आंखों और सादगी भरी सुंदरता ने हर किसी का दिल जीत लिया। हालांकि ये उपलब्धि मोनालिसा(Monalisa) के लिए परेशानी बन गई। लोगों ने मेले में उनका माला बेचना मुश्किल कर दिया था। हर जगह लोगों की भीड़ मोनालिसा को घेर लेती जिसके चलते वे अपना काम नहीं कर पा रही थी।

ये भी पढें – महाकुंभ से ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया की वापसी! संतों के अपमान का आरोप

पिता ने भेजा घर

इन सब से परेशान होकर मोनालिसा(Indore Girl Viral in Mahakumbh) के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया। मोनालिसा की बहन विद्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘ लोगों की भीड़ से तंग आकर मोनालिसा(Monalisa) को घर भेजा गया है। माला बेचते से समय लोग उसकी फोटो वीडियो लेने के लिए उसके पीछे दौड़ जाते थे। इसकी वजह से वह अपना काम नहीं कर पा रही थी।’

Source link
#कतथई #आख #वल #न #छड़ #महकभ #पत #न #इस #वजह #स #वपस #भज #एमप #indore #beautiful #eyes #girl #monalisa #leave #mahakumbh
https://www.patrika.com/indore-news/indore-beautiful-eyes-girl-monalisa-leave-mahakumbh-19330938