विदिशा में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। पिछले दो दिनों से आसमान साफ होने और धूप निकलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
.
दो दिन पहले तक बादलों की आवक और बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, मौसम में आए इस बदलाव का नकारात्मक प्रभाव क्षेत्र की फसलों पर देखने को मिल रहा है। किसानों की चिंता बढ़ी है क्योंकि गेहूं की फसल में माहू और चने में इल्लियों का प्रकोप शुरू हो गया है।
कीटनाशकों के छिड़काव की तैयारियां शुरू कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कीटों का प्रकोप कम है, लेकिन आने वाले दिनों में ये बढ़ सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के किसान सतर्क हो गए हैं और कीटनाशकों के छिड़काव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
#मसम #म #बदलव #स #कसन #क #चत #बढ #वदश #म #तपमन #बढ़ #कटनशक #क #छडकव #क #तयर #शर #Vidisha #News
#मसम #म #बदलव #स #कसन #क #चत #बढ #वदश #म #तपमन #बढ़ #कटनशक #क #छडकव #क #तयर #शर #Vidisha #News
Source link