0

भोपाल में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत: टीवी का केबल जोड़ते समय हुआ हादसा; पुलिस जांच में जुटी – Bhopal News

मृतक रमेश रोजगार की तलाश में 6 साल पहले भोपाल आए थे।

भोपाल के गांधी नगर इलाके में करंट लगने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदार के साथ टीवी का टूटा हुआ तार रिपेयर कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से वह बेसुध हो गया।

.

परिजनों ने उसे पहले एक प्राइवेट अस्पताल और फिर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। घटना रविवार शाम की है। इलाज के दौरान सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

रमेश विश्वकर्मा (42) पुत्र वृंदावन विश्वकर्मा, आरजीवी के सामने गांधी नगर में रहते थे और लाल घाटी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे। उनके रिश्तेदार कृष्णकांत ने बताया कि रविवार को रमेश अपने फूफा के साथ घर में रखी टीवी की केबल को जोड़ने का काम कर रहे थे। उन्होंने तार को सॉकेट में डालकर स्विच ऑन कर दिया।

उस समय तार रमेश के हाथ में था, जिसमें एक कट लगा हुआ था। इससे करंट लगने के कारण वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

रमेश विश्वकर्मा आरजीवी के सामने गांधी नगर में रहते थे।

रोजगार की तलाश में भोपाल आए थे

रमेश छतरपुर जिले के धर्मपुरा गांव के रहने वाले थे। वह 6 साल पहले रोजगार की तलाश में भोपाल आए थे। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनका एक इकलौता बेटा कृष्णा है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

#भपल #म #इलकटरशयन #क #करट #लगन #स #मत #टव #क #कबल #जड़त #समय #हआ #हदस #पलस #जच #म #जट #Bhopal #News
#भपल #म #इलकटरशयन #क #करट #लगन #स #मत #टव #क #कबल #जड़त #समय #हआ #हदस #पलस #जच #म #जट #Bhopal #News

Source link