मुरैना के विक्रम नगर में एक व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर पीट दिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। आज (सोमवार) महिला व मोहल्ले के दो दर्जन से ज्यादा लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। महिला ने
.
महिला ने बताया कि वह अपने घर के बगल में एक छोटी सी दुकान चलाती है। 14 जनवरी 2025 को दोपहर के समय वह दुकान पर बैठी थी। उसी समय आरोपी कल्लू गुर्जर निवासी भुड़ावली गांव बड़े जौरा के पास, उसकी दुकान पर आया और उसने उसे गुटखा तंबाकू की मांग की। जैसे ही उसे गुटखा दिया, उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। विरोध किया तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। इसी बीच सास बचाने आईं तो आरोपी ने उनको भी गालियां दी।
महिला का कहना है कि मैं अपनी सास के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। घटना की रिपोर्ट लिखानी चाही लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैं वहां से लौट आई। इसके बाद हम एसपी ऑफिस आए हैं। पीड़िता की सास का कहना है कि जब हम अपनी बहू को बचाने के लिए गए तो आरोपी ने हमको गालियां दीं। पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही है।
इस घटना पर एसपी समीर सौरभ का कहना है कि महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। महिला चाहती है कि उसके खिलाफ लगाई गई धाराओं में इजाफा होना चाहिए। इसके लिए हमने सिविल लाइन थाना प्रभारी को जांच करने की आदेश दे दिए हैं।
CCTV फुटेज में महिला से मारपीट की घटना कैद हो गई।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fwoman-beaten-up-in-morena-134325902.html
#महलल #म #दकन #चलन #वल #महल #स #छड़खन #वरध #करन #पर #पट #बचन #आई #सस #क #गलय #द #मरन #एसप #स #शकयत #Morena #News