0

कुएं में गिरे मादा सुअर और 7 बच्चों का रेस्क्यू: शाजापुर में वन विभाग की टीम ने 3 घंटे में सुरक्षित निकाला, जंगल में छोड़ा – shajapur (MP) News

शाजापुर के पतोली गांव में सोमवार सुबह मादा सुअर अपने 7 बच्चों के साथ कुएं में गिर गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

.

रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल के नेतृत्व में टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। रेंजर पराग सेनानी के निर्देश पर डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल, सहायक विनोद जमलिया और सुधीर मालवीय भी जाल लेकर पहुंचे।

रस्सियों से पलंग बांधकर कुएं में उतारा

टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से एक पलंग को रस्सियों से बांधकर कुएं में उतारा गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत बाद दोपहर 2 बजे सभी जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी जानवरों को बचाव के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सूअरों को सुरक्षित निकाला।

#कए #म #गर #मद #सअर #और #बचच #क #रसकय #शजपर #म #वन #वभग #क #टम #न #घट #म #सरकषत #नकल #जगल #म #छड़ #shajapur #News
#कए #म #गर #मद #सअर #और #बचच #क #रसकय #शजपर #म #वन #वभग #क #टम #न #घट #म #सरकषत #नकल #जगल #म #छड़ #shajapur #News

Source link