0

मुरैना में जमीनी विवाद में युवक पर चलाई गोली; VIDEO: फायरिंग के बाद भागा आरोपी, घायल का इलाज जारी – Morena News

जमीनी विवाद में युवक ने चलाई गोली।

मुरैना के कैलारस थाना क्षेत्र के भुरावली गांव में सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच सोमवार को पहले लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जो गोलीबारी तक पहुंच गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बंदूक चलाता हुआ दिख रहा है

.

इस घटना में गोली लगने से धीरू सिकरवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

पुराने जमीन विवाद में चली गोली

जानकारी के मुताबिक भुरावली गांव के सोनू सिकरवार पिता बजरंग सिंह सिकरवार और धीरू सिकरवार पिता मेहताब सिंह सिकरवार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह लगभग 12 बजे इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों में बहस के बाद लाठियां चलने लगीं। इसी बीच सोनू ने धीरू के ऊपर गोली चला दी। घटना के तुरंत ग्रामीणों ने घायल धीरू को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

घायल धीरू सिकरवार का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी

जानकारी मिलते ही कैलारस थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो को सबूत के तौर पर लिया है और जांच में जुट गई है। SDOP रवि सोनेर ने बताया कि आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है

#मरन #म #जमन #ववद #म #यवक #पर #चलई #गल #VIDEO #फयरग #क #बद #भग #आरप #घयल #क #इलज #जर #Morena #News
#मरन #म #जमन #ववद #म #यवक #पर #चलई #गल #VIDEO #फयरग #क #बद #भग #आरप #घयल #क #इलज #जर #Morena #News

Source link