फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नेहल शाह को एक ग्रुप गतिविधि में बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।
भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (BMHRC) की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नेहल शाह को एक ग्रुप गतिविधि में बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह अवॉर्ड उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के हेल्थ कम्युनिकेशन कोर्स (IHCC) 2024-25 के अंतर्
.
डॉ. नेहल शाह ने यह पोस्टर अपने प्रोजेक्ट ‘ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को एनीमिया से मुक्ति’ विषय पर तैयार किया था। इस प्रतिष्ठित 6 महीने के पाठ्यक्रम का आयोजन आईसीएमआर द्वारा माइका (MICA) के सेंटर फॉर डेवलपमेंट मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन (CDMC) और ग्लोबल हेल्थ स्ट्रैटेजीज (GHS) सहयोग से किया गया।
इस कोर्स के लिए बीएमएचआरसी के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. हन्नी गुलवानी, रेडियोलॉजी विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचिता चंसौरिया, मनोरोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संजुक्ता घोष, एनेस्थिसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव आचार्य, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नेहल शाह का चयन हुआ था। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने सभी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
#फजयथरपसट #ड #नहल #शह #क #मल #बसट #पसटर #अवरड #गरमण #कषतर #म #कशरय #क #एनमय #स #मकत #वषय #पर #कय #थ #तयर #Bhopal #News
#फजयथरपसट #ड #नहल #शह #क #मल #बसट #पसटर #अवरड #गरमण #कषतर #म #कशरय #क #एनमय #स #मकत #वषय #पर #कय #थ #तयर #Bhopal #News
Source link