0

लैबोरेटरी में बने हीरे में उकेरी ट्रम्प की छवि: सूरत के 5 ज्वैलर्स ने दो महीने में बनाई, 4.30 कैरेट का है हीरा, ट्रम्प को गिफ्ट करेंगे – Gujarat News

सूरत में लैब में बने हीरे से तैयारी की ट्रम्प की प्रतिकृति।

डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इस मौके पर सूरत के पांच अनुभवी ज्वैलर्स ने लैबग्रोन डायमंड से ट्रम्प की प्रतिकृति बनाई है। इसे 4.30 कैरेट के हीरे से दो महीने में तैयार किया गया है। इसे ट्रम्प को गिफ्ट किया

.

5 ज्वैलर्स ने 60 दिनों तक मेहनत की

सूरत के हीरा कारोबारी स्मित पटेल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिकृति वाला लैब में बना हीरा हमारे 5 ज्वैलर्स ने 60 दिन में बनाया। आमतौर पर सूरत में प्राकृतिक हीरों का खनन किया जाता है और बाद में उन्हें तराशा और पॉलिश किया जाता है। अब लैबोरेटरी में हीरा बनने लगा है। इसका मूल्य और गुणवत्ता असली हीरे जैसी ही होती है। इसे हाई प्रेशर में तैयार किया जाता है और फिर तराशा और पॉलिश किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसे डोनाल्ड ट्रम्प को गिफ्ट करेंगे।

सूरत की इसी कंपनी का तैयार किया गया हरा हीरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी को उपहार में दिया था।

सूरत की इसी कंपनी का तैयार किया गया हरा हीरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी को उपहार में दिया था।

कीमत 20 लाख रुपए से ऊपर

– डी रंग का यह हीरा अपनी स्पष्टता और चमक के लिए जाना जाता है। इस हीरे का कच्चा माल बनाने में 40 दिन लगे। उसे तराशने और प्रोसेसिंग में कुल 60 दिन लगे। – 4.30 कैरेट के इस हीरे को लैब में हाई प्रेशर में तैयार किया गया। – हीरे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिकृति बनाने के लिए विशेषज्ञों से भी सलाह ली गई, ताकि इसका सही आकार और डिजाइन तैयार किया जा सके। यह हीरा सूरत के हीरा उद्योग की अद्वितीय कारीगरी और स्किल का प्रतिबिंब है। कारोबारी इसकी कीमत बताने को तैयार नहीं हैं। हालांकि खास डिजाइन के चलसे इसकी कीमत 20 लाख रुपए से ऊपर आंकी जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fgujarat%2Fnews%2Fus-president-donald-trump-diamond-replica-surat-jewellers-134326004.html
#लबरटर #म #बन #हर #म #उकर #टरमप #क #छव #सरत #क #जवलरस #न #द #महन #म #बनई #करट #क #ह #हर #टरमप #क #गफट #करग #Gujarat #News