0

हरदा में गणतंत्र-दिवस पर स्टूडेंट्स मार्च पास्ट में लेंगे भाग: नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे – Harda News

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक।

हरदा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सविता झानिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां पु

.

बैठक में सीईओ झानिया ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को 26 जनवरी से पहले उन गांवों में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया, जहां अभी तक शिविर नहीं लगे हैं। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।

नामांतरण, सीमांकन के काम पूरे करने के निर्देश संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ने राजस्व महा अभियान के तहत महत्वपूर्ण कार्यों जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे और बटांकन की कार्रवाई गणतंत्र दिवस से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिए। बैठक में हितग्राहियों के आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, संजीव नागू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fstudents-will-participate-in-the-march-past-on-republic-day-in-harda-134326403.html
#हरद #म #गणततरदवस #पर #सटडटस #मरच #पसट #म #लग #भग #नहर #सटडयम #म #हग #मखय #समरह #ससकतक #करयकरम #हग #Harda #News