0

सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला | mp news After wedding night mother-in-law questioned daughter-in-law virginity, know whole matter

दरअसल, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। उसके कुछ दिनों बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। महिला की सास सुहागरात पर बेड में खून नहीं मिलने से भड़क उठी। जिसके बाद सास ने पड़ोस ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून होने की वजह पूछी।

दो लाख रुपए दहेज की कर दी मांग

अक्सर पति सहित परिवार के लोग किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी की गई। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते और विवाद बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद महिला का ताने भी दिए गए। महिला ने परेशान होकर इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।

Source link
#सहगरत #क #बद #सस #न #कर #दय #बह #क #वरजनट #पर #सवल #जन #पर #ममल #news #wedding #night #motherinlaw #questioned #daughterinlaw #virginity #matter
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-after-wedding-night-mother-in-law-questioned-daughter-in-law-virginity-know-whole-matter-19331932