0

ट्रंप के आते ही TikTok की बल्‍ले-बल्‍ले! एक दिन में हट गया बैन

TikTok Ban : डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फ‍िर अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनकी शपथ से ठीक पहले शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। एक दिन पहले टिकटॉक को अमेरिका में बैन का सामना करना पड़ा था, जिसके संकेत कई दिनों से मिल रहे थे। लेकिन एक दिन के अंदर ही बैन को हटा लिया गया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर यह घोषणा शेयर की। साथ ही अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति बन रहे डोनाल्‍ड ट्रंप का शुक्र‍िया भी अदा किया है। 

टिकटॉक को अमेरिका में 17 करोड़ से ज्‍यादा लोग इस्‍तेमाल करते हैं। कंपनी ने एक ऑफ‍िशियल बयान में कहा है कि 170 मिलियन से ज्‍यादा अमेरिकी यूजर्स के लिए अपनी सर्विस फिर से शुरू करने में TikTok की मदद करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद। कंपनी ने यह भी बताया है कि सरकार ने उन्‍हें भरोसा दिया है कि टिकटॉक पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा और वह अपनी सर्विसेज को जारी रख पाएगी। 
 

कंपनी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक दीर्घकालिक सॉल्‍यूशन पर काम करेगी, जिससे अमेरिका में टिकटॉक काम करता रहेगा। गौरतलब है कि अमेरिका में टिकटॉक की पैरंट कंपनी पर काफी दिनों से दबाव था। उसे अमेरिकी बिजनेस को बेचने के लिए कहा जा रहा था। कंपनी को सारी उम्‍मीदें डोनाल्‍ड ट्रंप से थीं और ऐसा लगता है कि टिकटॉक को अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति बन रहे ट्रंप का साथ मिला है। 
 

अमेरिका मान रहा था टिकटॉक को खतरा 

भारत की तरह ही अमेरिकी सरकार भी टिकटॉक को उसकी राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मान रही थी। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका ने टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस को दो रास्‍ते दिए थे। पहला कि वह अमेरिका में अपना बिजनेस किसी और को बेच दे। दूसरा रास्‍ता 19 जनवरी 2025 तक अमेरिका में अपना कामकाज बंद करना।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#टरप #क #आत #ह #TikTok #क #बललबलल #एक #दन #म #हट #गय #बन
2025-01-20 11:37:49
[source_url_encoded