वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी जमीन पर सोता नजर आ रहा है। उसके पास में ही खाली शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट मिले हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी को उठाने की कोशिश की तो उन्हें ही धमकी देने लगा। जब होश में आया तो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।
पुलिसकर्मी ने पत्थर गोडउन के पास खाली पड़े मैदान में शराब का सेवन किया था। नशा चढ़ने के बाद वर्दी पहने हुए जमीन पर सो गया। इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source link
#शरब #क #नश #म #पलसकरम #न #कट #बवल #हश #म #आत #ह #मगन #लग #मफ #वडय #वयरल #news #Policeman #created #ruckus #influence #alcohol #started #apologizing #video #viral
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-policeman-created-ruckus-under-influence-of-alcohol-started-apologizing-video-goes-viral-19332095