‘नीरज चोपड़ा 7-8 साल से हिमानी को जानते हैं…’ गुपचुप शादी के पीछे का क्या है राज, मां ने सुनाई पूरी स्टोरी
Last Updated:
ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी के बारे में बताया. नीरज की वाइफ हिमानी की मां ने कहा कि यह लव मैरेज नहीं है.
नई दिल्ली. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की है. ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बताया था. हिमानी की मां ने कहा कि यह लव मैरेज नहीं है.
फैंस इस शादी और नीरज की पत्नी हिमानी मोर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. हिमानी मोर की मां और टीचर ने हिमानी और इस शादी से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं. हिमानी मोर सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं. शादी के बारे में बात करते हुए हिमानी की मां मीना मोर ने स्पष्ट किया कि यह लव मैरिज नहीं है. दोनों परिवारों की सहमति से विवाह हुआ है. दोनों परिवार करीब 7-8 साल से एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. नीरज और हिमानी भी एक-दूसरे को पहले से जानते थे.
हिमानी की मां ने कहा, “यह शादी एक-दूसरे के परिवार की सहमति से हुई है और 14 से 16 जनवरी तक सभी रस्में पूरी हुई हैं. हिमाचल में शादी हुई है. दोनों परिवार और बच्चे एक-दूसरे को जानते थे. यह मेलजोल काफी लंबे समय से रहा है. दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में सही पाया.”
उनकी मां ने आगे कहा,” दोनों 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. हिमानी यूएस में पढ़ रही हैं और जॉब भी कर रही हैं. मीना मोर ने जानकारी दी कि हिमानी को शादी के तुरंत बाद यूएस जाना पड़ा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर एडवाइजरी जारी हुई थी कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को 20 तारीख से पहले ही पहुंचना होगा. नीरज चोपड़ा भी उनके साथ गए हैं. जहां से वह अपनी ट्रेनिंग के लिए निकल जाएंगे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 16:52 IST
‘नीरज 7-8 साल से हिमानी को जानते हैं…’ गुपचुप शादी के पीछे का क्या है राज
[full content]
Source link
#नरज #चपड #सल #स #हमन #क #जनत #ह.. #गपचप #शद #क #पछ #क #कय #ह #रज #म #न #सनई #पर #सटर