0

साहित्यकारों ने किया शिवमंगल सिंह सुमन को याद: सूत्रधार संस्था के ‘कविता कोना’ में हुई चर्चा, साहित्यिक कृतियों का हुआ लोकार्पण – Indore News

सूत्रधार संस्था द्वारा आयोजित ‘कविता कोना’ कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन की स्मृति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनकी प्रसिद्ध कविता ‘सांसों का हिसाब’ के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।

.

मुख्य अतिथि और हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी ने सुमन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुमन जी से जुड़े कई संस्मरण साझा किए, जिनमें अखिल भारतीय यूको बैंक अधिकारी महासंघ के इंदौर अधिवेशन में उनका मुख्य अतिथि के रूप में आना और नागपंचमी पर उनके आवास पर साहित्यकारों का जमावड़ा शामिल था। वाजपेयी ने ‘वीणा’ पत्रिका के संपादक के रूप में सुमन जी के योगदान को भी याद किया।

प्रेस क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद जोशी ने सुमन जी के क्रांतिकारी पक्ष को उजागर करते हुए चंद्रशेखर आजाद के साथ उनके संबंधों का जिक्र किया। प्रदीप नवीन ने उनकी कृति ‘मनुहार’ की भूमिका का पाठ किया। रामचंद्र अवस्थी और अरुण शर्मा ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष जोशी ने किया, जिन्होंने सुमन जी की आकाशवाणी में उपलब्ध रिकॉर्डिंग के बारे में भी जानकारी दी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Flitterateurs-remembered-shiv-mangal-singh-suman-134327323.html
#सहतयकर #न #कय #शवमगल #सह #समन #क #यद #सतरधर #ससथ #क #कवत #कन #म #हई #चरच #सहतयक #कतय #क #हआ #लकरपण #Indore #News