जिलाध्यक्ष बनने के बाद भिंड पहुंचे देवेंद्र सिंह नरवरिया का स्वागत किया गया।
भिंड के भाजपा के फिर से जिला अध्यक्ष बनाए गए देवेंद्र सिंह नरवरिया सोमवार को समर्थकों के साथ शहर पहुंचे। ग्वालियर से रवाना हुए उनके काफिले का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए नरवरिया ने कहा कि इस बार जिले की पां
.
ग्वालियर से भिंड तक जगह-जगह स्वागत
जिलाध्यक्ष देवेंद्र का ग्वालियर से भिंड तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मालनपुर, सर्वा, तुकेड़ा, छीमका, गोहद चौराहा, बिरखड़ी, मेहगांव और गोरमी तिराहा सहित कई स्थानों पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
भिंड शहर में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
शहर में प्रवेश करने पर शास्त्री कॉलोनी बी ब्लॉक के गेट पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि,
पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दोबारा सौंपी है, उसे पूरी ताकत से निभाऊंगा। कार्यकर्ताओं के जोश और समर्थन से हम जिले की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
भिंड कार्यालय पर आयोजित हुई आभार सभा
सोमवार शाम को भाजपा कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, भिंड में आभार सभा आयोजित की गई। इस दौरान देवेंद्र सिंह ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। सभा में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह, जिला महामंत्री धीर भदौरिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शहर में काफिले के कारण बने जाम के हालात।
काफिले के कारण लगा जाम
जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के काफिले के कारण जिले के कई इलाकों में भारी जाम लग गया। मालनपुर, गोहद, मेहगांव और भिंड में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। जाम के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही और लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ा।
#भड #भजप #जलधयकष #दवदर #सह #नरवरय #क #सवगत #बल #परट #न #ज #जममदर #द #ह #उस #पर #तकत #स #नभऊग #कफल #क #करण #लग #जम #Bhind #News
#भड #भजप #जलधयकष #दवदर #सह #नरवरय #क #सवगत #बल #परट #न #ज #जममदर #द #ह #उस #पर #तकत #स #नभऊग #कफल #क #करण #लग #जम #Bhind #News
Source link