0

Bhopal Indore Weather: मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख बदलने से कड़ाके की ठंड से मिली राहत… पढ़िए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन की वेदर रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। प्रदेश में आमतौर पर फरवरी से सर्दी की विदाई शुरू हो जाती है। होली से बाद गर्मी की दस्तक अनुभव होने लगती है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 08:02:26 AM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 08:02:26 AM (IST)

कोहरे ने मारी छुट्टी, सूरज आन ड्यूटी तो ठंड हुई गायब

HighLights

  1. दिन और रात के तापमान में वृद्धि दर्ज
  2. अभी से होने लगा गर्मी का अहसास
  3. अगले दो-तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

नईदुनिया, भोपाल/इंदौर/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज अब बदल गया है। हवाओं के रुख बदलने से कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को जरूर राहत मिली, लेकिन तीखी धूप की वजह से गर्मी का अहसास भी होने लगा है।

वर्तमान में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। इस वजह से तापमान में यह बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अगले दो-तीन दिन भी यही स्थिति बनी रहेगी।

कई जिलों में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी

  • सोमवार को तीखी धूप की वजह से प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। खंडवा, खरगोन, खजुराहो और मंडला का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया।
  • वहीं रविवार-सोमवार दरमियानी रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई। यही कारण है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अब रात को भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है।
  • हालांकि प्रदेश में एकमात्र मंडला जिला ऐसा है, जहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेसिल्यस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत जम्मू कश्मीर के पास पश्चिमी विभोक्ष बना हुआ है।
  • वहीं राजस्थान की तरफ एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से हवाओं का रुख बदला हुआ है। पहाड़ों से ठंडी हवाएं प्रदेश में नहीं आ रही हैं। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। दिन और रात के तापमान में मामूली वृद्धि होगी।

चार महानगरों का तापमान (अधिकतम vs न्यूनतम)

  • भोपाल: 27.4 डिग्री,9.6 डिग्री
  • इंदौर: 28.0 डिग्री, 13.2 डिग्री
  • ग्वालियर: — 26.8 डिग्री, 12.9 डिग्री
  • जबलपुर: 27.2 डिग्री, 8.6 डिग्री

कोहरे ने मारी छुट्टी, सूरज ऑन ड्यूटी तो ठंड हुई गायब

ग्वालियर से खबर है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले दो दिनों से शहर का मौसम बदला हुआ है। दिन में तेज धूप खिलने से गर्माहट का अहसास हो रहा है। सोमवार को सुबह के समय आसमान से कोहरा गायब रहा और दिनभर सूरज ड्यूटी पर मौजूद रहा।

इसके चलते दिन के समय खुले में भी सर्दी का अहसास नहीं हुआ। रात के तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। रात के समय भी सिर्फ हल्की ठंडक का अहसास हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हल्का कोहरा छाने की संभावना है। वहीं बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी हवाओं का प्रकोप थम गया है। हवा का रुख पश्चिमी होने के कारण गर्माहट बढ़ी है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के ऊपर चक्रवाती घेरे के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे प्रेरित चक्रवाती घेरा पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर 260 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।

Source link
#Bhopal #Indore #Weather #मधय #परदश #म #हवओ #क #रख #बदलन #स #कडक #क #ठड #स #मल #रहत #पढए #भपल #इदर #गवलयर #उजजन #क #वदर #रपरट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-bhopal-indore-weather-relief-from-severe-cold-due-to-change-in-direction-of-winds-read-weather-report-of-gwalior-ujjain-8377595