0

इंदौर में पुरानी रंजिश में वकील पर हमला: पिता-पुत्र ने सिर पर मारे चाकू; बोले- पहले भाई को मारा, अब तुम्हें खत्म करेंगे – Indore News

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में सोमवार शाम को एक वकील पर पिता-पुत्र ने हमला कर दिया। घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में सोमवार शाम को एक वकील पर पिता-पुत्र ने हमला कर दिया। जिससे वकील के सिर पर गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि वकील और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। घायल वकील को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

पुलिस के अनुसार, विनोद चौहान, जो आलापुरा के निवासी और पेशे से वकील हैं, सोमवार शाम को अपने परिचित माणक जी से मिलने लालबहादुर शास्त्री नगर, अन्नपूर्णा इलाके में पहुंचे थे। तभी राजेश पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव और उनके बेटे कृष्णा ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। दोनों ने पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कहे और वकील के साथ हाथापाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर राजेश ने चाकू निकाला और वकील के सिर पर हमला कर दिया।

वकील विनोद चौहान ने पुलिस को बताया कि, आरोपी धमकी दे रहे थे, “पहले तुम्हारे भाई को मारा है, अब तुम्हें भी जान से खत्म कर देंगे।”

इस झगड़े में वकील की सोने की चेन भी कहीं गिर गई। घायल वकील को माणकजी और अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों, राजेश यादव और उनके बेटे कृष्णा की तलाश कर रही है।

#इदर #म #परन #रजश #म #वकल #पर #हमल #पतपतर #न #सर #पर #मर #चक #बल #पहल #भई #क #मर #अब #तमह #खतम #करग #Indore #News
#इदर #म #परन #रजश #म #वकल #पर #हमल #पतपतर #न #सर #पर #मर #चक #बल #पहल #भई #क #मर #अब #तमह #खतम #करग #Indore #News

Source link