कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सावधानी बरतने की सलाह।
छतरपुर में पिछले चार दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सर्दीली हवाएं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ
.
पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार, 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री था, जो 21 जनवरी को बढ़कर 14 डिग्री हो गया। इसी तरह अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री से बढ़कर 25 डिग्री तक पहुंच गया है।
30 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम, निकलेगी धूप सुबह 6 बजे कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 7 किलोमीटर तक सीमित रही। सूर्योदय सुबह 6:58 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 5:46 बजे होगा। मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। 31 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है।
आलू में झुलसा रोग का खतरा रात में घने कोहरे के कारण बमीठा-खजुराहो नेशनल हाइवे 39 पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर चल रहे हैं। सुबह खेतों में फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में अचानक वृद्धि से गेहूं और आलू की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विशेष रूप से आलू में झुलसा रोग का खतरा बढ़ सकता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Ftemperature-increased-by-5-degrees-in-chhatarpur-in-4-days-134330933.html
#छतरपर #म #दन #म #डगर #बढ #तपमन #नयनतम #डगर #और #अधकतम #डगर #तपमन #दरज #जनवर #तक #सफ #रहग #मसम #Chhatarpur #News