विदिशा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को धूप निकलने के बाद दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं रात का तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
.
मौसम वैज्ञानिक सतेन्द्र सिंह तोमर के अनुसार, सोमवार से हवाओं का रुख बदल गया है और आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। विशेषकर सुबह-शाम के समय गर्म कपड़ों का उपयोग करने और बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। मौसम में इस तरह के अचानक बदलाव से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं, इसलिए सभी नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
#वदश #म #डगर #पहच #नयनतम #पर #तज #धप #सदन #कतपमन #डगर #दरज #आन #वल #दन #म #पड़ग #ठड #Vidisha #News
#वदश #म #डगर #पहच #नयनतम #पर #तज #धप #सदन #कतपमन #डगर #दरज #आन #वल #दन #म #पड़ग #ठड #Vidisha #News
Source link