0

हरदा में हाईटेंशन लाइन से दो बच्चे झुलसे: रामानंद नगर की महिलाओं का घंटाघर चौक पर धरना, 50-50 हजार मुआवजे की मांग – Harda News

रामानंद नगर की महिलाओं ने घंटाघर चौक पर धरना दिया।

हरदा के रामानंद नगर में हाईटेंशन लाइन से दो बच्चों के झुलसने की घटना के बाद रामानंद नगर की महिलाओं ने मंगलवार को घंटाघर चौक पर धरना दिया। सोमवार शाम को पतंग उड़ाने के दो किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे।

.

दोनों बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 9 वर्षीय दिव्यांश राठौर को भोपाल रेफर कर दिया गया है। जबकि, 10 वर्षीय केशव चौरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सोमवार शाम को उन्होंने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया और छीपानेर रोड पर डेढ़ घंटे तक चक्काजाम किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने की मांग

जनपद सदस्य सुष्मिता चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने दोनों पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि और बिजली लाइन शिफ्टिंग का लिखित आश्वासन मांगा है। मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता विफल रहने के बाद महिलाएं घंटाघर चौक पर धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है कि जब तक कलेक्टर स्वयं आकर आश्वासन नहीं देते, धरना जारी रहेगा।

महिलाओं ने घंटाघर चौक पर धरना दिया।

तहसीलदार राजेंद्र पंवार ने कहा कि प्रशासन घटना को लेकर संवेदनशील है और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उचित मदद की जाएगी। एसपी अभिनव चौकसे और एडीएम सतीश राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#हरद #म #हईटशन #लइन #स #द #बचच #झलस #रमनद #नगर #क #महलओ #क #घटघर #चक #पर #धरन #हजर #मआवज #क #मग #Harda #News
#हरद #म #हईटशन #लइन #स #द #बचच #झलस #रमनद #नगर #क #महलओ #क #घटघर #चक #पर #धरन #हजर #मआवज #क #मग #Harda #News

Source link