वंदना ठाकुर की यह सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि देशभर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह दिखाया कि कठिन मेहनत और आत्मविश्वास से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 04:03:57 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 04:04:17 PM (IST)
इंदौर, जनवरी 2025: अपने मेडल्स की शानदार श्रृंखला में मध्य प्रदेश की बेटी और प्रसिद्ध महिला बॉडीबिल्डर वंदना ठाकुर ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। दरअसल, वंदना ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला बॉडीबिल्डिंग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर मिस इंडिया बॉडी बिल्डर का खिताब अपने नाम किया है। यह प्रतियोगिता 14 से 16 जनवरी 2025 तक कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
अपने अद्वितीय प्रदर्शन से वंदना ने न केवल इस प्रतियोगिता को जीता बल्कि भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई हैं। कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। उनकी यह उपलब्धि भारतीय बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति और उनकी क्षमताओं का प्रतीक है।
अपनी जीत पर वंदना ठाकुर ने कहा, “यह मेरे लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है। मैंने इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों की है, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं आभार व्यक्त करती हूं अतुल मलिकराम सर, नेहा गौर मैम, अतिन तिवारी सर, उज्जैन एसोसिएशन और गोल्ड जिम भंवरकुआ का, जिन्होंने मुझे हर कदम पर सहयोग किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।”
इस मेडल को पाने के लिए वंदना में कड़ी मेहनत, सही डाइट और अनुशासन के साथ खुद को तैयार किया। इस जीत के लिए उन्होंने अपनी ताकत, फिटनेस और बॉडी पॉश्चर के हर पहलू को निखारा। उनके इस सफर में उज्जैन एसोसिएशन और गोल्ड जिम, भंवरकुआ का भी बड़ा योगदान रहा।
अपनी इस उपलब्धि के बाद वंदना का कहना है कि वह आगे भी बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। वह युवा महिलाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने और बॉडीबिल्डिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। उनके लिए यह मेडल पाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से न केवल खुद को साबित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि उचित अवसर मिलने पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indores-vandana-thakur-won-title-of-miss-india-bodybuilder-8377615
#इदर #क #वदन #ठकर #न #मस #इडय #बड #बलडर #क #ख़तब #अपन #नम #कय