0

रामनगर फ्लाईओवर पर दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोश: शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग – Dewas News

देवास में रामनगर से बावड़िया तक बने 101 करोड़ रुपए की लागत के फ्लाईओवर पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर ऋषभ

.

वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फ्लाईओवर का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया था। यह फ्लाईओवर जनता के लिए महत्वपूर्ण था, लेकिन पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम की लापरवाही के कारण यह मौत का पुल बन गया है। अब तक इस पुल पर एक दर्जन से अधिक लोगों की दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है, जिससे वाहन चालक इस पुल से गुजरने में भय महसूस कर रहे हैं।

करोड़ों की लागत से बना पुल बंद पड़ा

शिवसेना ने मांग की है कि मृतक परिवारों को फ्लाईओवर निर्माण कंपनी, ठेकेदार, पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम की ओर से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ ही घायलों को भी उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। वर्तमान में करोड़ों की लागत से बना यह पुल बंद पड़ा है।

#रमनगर #फलईओवर #पर #दरघटनओ #क #लकर #आकरश #शवसन #न #कलकटर #क #सप #जञपन #मतक #क #परवर #क #लख #मआवज #दन #क #मग #Dewas #News
#रमनगर #फलईओवर #पर #दरघटनओ #क #लकर #आकरश #शवसन #न #कलकटर #क #सप #जञपन #मतक #क #परवर #क #लख #मआवज #दन #क #मग #Dewas #News

Source link