0

वाल्मीकि समाज की बेटी की बड़ी उपलब्धि: इंदौर की नंदनी का MPPSC में चयन, समाजजन ने किया सम्मान – Indore News

वाल्मीकि समाज की होनहार बेटी नंदनी पथरोड ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नंदनी के पिता अनीश पथरोड वाणिज्य कर विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

.

इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज, बाल समाज अधिकारी कर्मचारी संगठन, संस्था बंधन ग्रुप और संस्था दिव्य रोशनी NGO के प्रतिनिधि नंदनी के घर पहुंचे। उन्होंने माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर नंदनी का सम्मान किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश महामंत्री ब्रजेश पारोचे ने कहा कि प्रतिभाएं समाज का गौरव होती हैं और उनका सम्मान आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज, परिवार और देश का नाम रोशन किया जा सकता है। नंदनी की यह उपलब्धि पूरे वाल्मीकि समाज के लिए गर्व का विषय है।

नंदनी पथरोड का सम्मान करते समाजजन

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fbig-achievement-of-daughter-of-valmiki-society-134332685.html
#वलमक #समज #क #बट #क #बड़ #उपलबध #इदर #क #नदन #क #MPPSC #म #चयन #समजजन #न #कय #सममन #Indore #News