ये मामला मधुमिलन चौराहे पर बन रही सड़क का है। पूर्व पार्षद व वरिष्ठ नेता महेश गर्ग ने पार्षद पंखुड़ी जैन तलरेजा के पति व भाजपा नेता सुमित तलरेजा पर आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वे मधुमिलन चौराहे पर 15 दिन पहले बनी सड़क की खुदाई का विरोध कर रहे थे। इस पर पार्षद पंखुड़ी का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ढाबे के सामने चैंबर को पैक कर दिया गया तो वे लाइन डालने नहीं दे रहे थे।
एमपी की तेज तर्रार कलेक्टर ने बाबू को बना दिया चपरासी, ये है मामला
पार्षद पंखुड़ी जैन ने आगे बताया कि लाइन न डालने देने के कारण एमवाय, कैंसर व टीबी हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में ड्रेनेज ओवरफ्लो हो रहा था। 15 दिन से उसे सुधारने के लिए गाड़ियां लगी थीं, लेकिन चैंबर की वजह से समस्या हल नहीं हो पा रही थी। उसे खोदने पर पूर्व पार्षद को आपत्ति थी जिन्हें समझाया गया।
एमपी में भाजपा नेता की होटल में रेप, शराब पिलाकर लूटी आबरू
Source link
#भजप #म #फर #कलह #भजप #नत #क #बजप #परषद #पत #पर #बड #आरप #news #BJP #leader #big #allegation #BJP #councillor #husband
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-bjp-leader-makes-big-allegation-on-bjp-councillor-husband-19335373