0

अफोर्डेबल कैब सर्विस के लिए थ्री-व्हील कार इजियो: नॉर्मल कैब से कम किराया रहेगा, फुल चार्ज पर 200km की रेंज और 80Kmph टॉप स्पीड

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टार्टअप जेनसोल ईवी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तीन पहियों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार इजियो पेश की है। भारतीय बाजार में इस कार को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे कमर्शियल सेगमेंट के लिए डिजाइन किया है और इस कार को सिर्फ कैब सर्विस कंपनियों को ही बेचा जाएगा।

इजियो को रेपिडो और कैब सर्विस के बीच प्लेस किया जाएगा। यानी इसका किराया रेपिडो से ज्यादा और कैब से कम होगा। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 200Km चल सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 80Kmph है।

इजियो में 250 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

इजियो में 250 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अफरडबल #कब #सरवस #क #लए #थरवहल #कर #इजय #नरमल #कब #स #कम #करय #रहग #फल #चरज #पर #200km #क #रज #और #80Kmph #टप #सपड
2025-01-21 11:26:04
[source_url_encoded