0

ठेले से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौत: बाइक पर पीछे बैठा युवक फरार, ठेला चालक भी घायल – Tikamgarh News

टीकमगढ़-सागर हाईवे पर मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठेला वाले को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना लगते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।

.

बड़ागांव निवाड़ी रतिराम ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे अंतोरा तिराहा के पास राजा यादव ठेला लेकर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक अनंतराम लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मौखरा की मौत हो गई, जबकि ठेला चालक राजा यादव निवासी बड़ागांव घायल हो गया। बाइक पर दो युवक सवार थे। घटना होते ही बाइक पर पीछे बैठा युवक मौके से भाग निकला।

थाना पुलिस ने बताया कि फुलकी का ठेला लगाने वाला राजा यादव मेला से अपना ठेला लेकर घर लौट रहा था। ठेला के पीछे राजा यादव और ठेला के आगे उसका भाई था। दोनों मेला से ठेला लेकर लौट रहे थे। जैसे ही ठेला जन कल्याण तीर्थ के सामने पहुंचा, तभी मेला की ओर से आ रही बाइक ने राजा यादव को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजा यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल और मृतक को सीएससी केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद राजा यादव को जिला अस्पताल भेजा गया है।

#ठल #स #टकरन #क #बद #बइक #सवर #यवक #क #मत #बइक #पर #पछ #बठ #यवक #फरर #ठल #चलक #भ #घयल #Tikamgarh #News
#ठल #स #टकरन #क #बद #बइक #सवर #यवक #क #मत #बइक #पर #पछ #बठ #यवक #फरर #ठल #चलक #भ #घयल #Tikamgarh #News

Source link