माना जा रहा है कि उसकी हत्या पत्थरों से सिर कुचलकर व लाठी तथा बोतल से मारपीट कर की गई है। जिस तरह से शव छिपाया गया है, उससे लगता है कि हत्या करने वालों की संख्या एक से अधिक होगी। पुलिस ने दोपहर करीब तीन बजे शव मेडिकल कालेज भेजकर पोस्टमार्टम कराया। प्रियल जैन ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 05:33:37 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 10:31:36 PM (IST)
HighLights
- शव पर बहुत सारे पत्थर रखकर छिपाने का प्रयास किया गया।
- यह हत्या किसने व क्यों की, यह अभी पता नहीं चल पाया है।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ की जा रही है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुरा माताजी-केलकच्छ मार्ग पर पुलिया के पास एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव पुलिया के नीचे पाइप में रखकर उसके ऊपर बहुत सारे पत्थर रखकर उसे छिपाने का प्रयास किया गया। हत्या किसने व क्यों की, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच राजापुरा माताजी से करीब एक किलोमीटर दूर केलकच्छ मार्ग स्थित पुलिया के नीचे किसी ने एक व्यक्ति का पुलिया के नीचे पानी बहने के लिए लगाए गए पाइप में शव पड़ा देखा।
शव के के ऊपर बड़ी संख्या में पत्थर रखे हुए थे। किसी ने ग्राम राजापुरा माताजी की चौकीदार तोलीबाई को जानकारी दी। तोलीबाई ने शिवगढ़ थाने पर सूचना दी।
- इसके बाद एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डा. अतुल मित्तल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, शिवगढ़ थाने के एसआइ आरसी खड़िया आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच की।
- इसके बाद पत्थर हटाकर शव निकाला गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। मृतक के स्वजन भी वहां पहुंच गए थे।
- उन्होंने मृतक की पहचान 45 वर्षीय देवीलाल कटारा पुत्र प्रभु कटारा निवासी ग्राम देवीपाड़ा के रूप में की। घटना स्थल से पुलिस को खून लगे पत्थर, एक लकड़ी व बीयर की टूटी बोतल मिली है।
आठ दिन पहले मजदूरी करने गया था
- मृतक देवीलाल कटारा के छोटे भाई मोहन कटारा व अन्य स्वजन ने बताया कि देवीलाल खेती व मजदूरी करता था।
- 8 दिन पहले ग्राम नाहरपुरा में एक किसान के खेत पर प्याज निकालने की मजदूरी करने अपनी भांजी 15 वर्षीय सोनू के साथ गया था। तब से वह वहीं था।
- वह 19 जनवरी को दोपहर सोनू के साथ ग्राम राजापुरा माताजी आया था तथा भांजी से कहा कि तू घर जा, वह दाढ़ी बनवाकर आता है।
- इसके बाद भांजी सोनू राजापुरा से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित नाना के घर चली गई थी।
- काफी देर बाद भी देवीलाल कटारा घर नहीं पहुंचा, तो उसके फोन किया लेकिन उसने रिसिव नहीं किया।
- उसके पास दो फोन थे। उसके फोन नहीं मिले है।
- फोन कहीं फेंक दिए गए है या हत्या करने वाले ले गए हैं। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हमें नहीं पता उसे कितने मारा।
डाॅग 700 मीटर दूर तक गया
पुलिस ने मौके पर डाॅग स्कवाड को भी बुलाया। डॉग पुलिया के नीचे जहां शव रखा था, वहां से निकल बाहर आया तथा आसपास घुमता हुआ वहां से करीब 700 मीटर दूर स्थित दूसरी पुलिया के पास जाकर रुक गया। इससे माना जा रहा है कि हत्या करने वाले दूसरी पुलिया की तरफ होकर भागे होगे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-ratlam-crime-news-young-man-murdered-body-hidden-in-pipe-under-culvert-covered-with-stones-8377623
#Ratlam #Crime #News #यवक #क #हतय #पलय #क #नच #पइप #म #छपय #शव #पतथर #स #ढक #दय