0

भिंड में बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम से मारपीट: उप महाप्रबंधक और कर्मचारियों के साथ हाथापाई की, POS मशीन तोड़ी – Bhind News

घटना के बाद बिजली विभाग की टीम थाना सिटी कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

भिंड शहर में बिजली मीटर चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और पीओएस मशीन तोड़ दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन व्यापारियों के खिलाफ श

.

घटना मंगलवार दोपहर की है, जब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम बाजार क्षेत्र में बिजली कनेक्शन चेक करने पहुंची थी। टीम का नेतृत्व उप महाप्रबंधक विवेक कुमार चावरे कर रहे थे, उनके साथ जितेंद्र सिंह कुशवाह, राजकुमार शर्मा, अमरीश सिंह तोमर, यादवेन्द्र सिंह सौर, रामस्वरूप कुशवाह, इंदेश सिंह भदौरिया और कुलदीप लखेड़ा मौजूद थे।

बिजली कंपनी के विजिलेंस के उप महाप्रबंधक ने पुलिस थाने में कराया मुकदमा दर्ज।

व्यापारियों ने किया जांच का विरोध जैसे ही टीम बताशा बाजार स्थित एक साड़ी शोरूम के बिजली मीटर की जांच करने लगी, तभी व्यापारियों दीपक जैन, अभिषेक जैन और पंकज सोनी ने बिजली जांच का विरोध किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने टीम से बहस की, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

धक्का-मुक्की और मारपीट की शिकायत के अनुसार, विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने विवेक चावरे के हाथ से पीओएस मशीन छीनकर जमीन पर गिरा दिया जिससे वह टूट गई। इसके बाद तीनों ने विवेक चावरे, जितेंद्र सिंह कुशवाह और लाइनमैन राजकुमार शर्मा के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। घटना में विवेक चावरे को नाक और पीठ पर चोट आई, जबकि राजकुमार शर्मा और जितेंद्र सिंह भी मामूली रूप से घायल हुए।

POS मशीन भी तोड़ दी।

POS मशीन भी तोड़ दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद बिजली विभाग की टीम थाना सिटी कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दीपक जैन, अभिषेक जैन और पंकज सोनी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#भड #म #बजल #कपन #क #वजलस #टम #स #मरपट #उप #महपरबधक #और #करमचरय #क #सथ #हथपई #क #POS #मशन #तड़ #Bhind #News
#भड #म #बजल #कपन #क #वजलस #टम #स #मरपट #उप #महपरबधक #और #करमचरय #क #सथ #हथपई #क #POS #मशन #तड़ #Bhind #News

Source link