जावरा में मंगलवार को आयोजित फाइटर्स कराटे लीग में आलोट के वॉरियर फाइटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के बीच आलोट के पांच युवा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीते
.
टूर्नामेंट में आरुष कुशवाहा और वैभवी पाटीदार ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि यामिनी वेद और प्रिंस कुशवाहा ने रजत पदक अपने नाम किया। विधि मेहता ने कांस्य पदक जीतकर क्लब का नाम रोशन किया।
वॉरियर फाइटिंग क्लब के कोच शिवरादित्य सिंह डोडिया ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने खिलाड़ियों के परिवारों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों के विद्यालय परिवार ने भी इस उपलब्धि पर उनका सम्मान किया और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
#जवर #म #फइटरस #करट #लग #आलट #क #खलडय #न #जत #सवरण #रजत #और #कसय #पदक #alot #News
#जवर #म #फइटरस #करट #लग #आलट #क #खलडय #न #जत #सवरण #रजत #और #कसय #पदक #alot #News
Source link