0

स्कूल ऑफ आई: नियुक्ति मामले की रिपोर्ट भोपाल भेजी – Indore News

स्कूल ऑफ आई फॉर एक्सीलेंस में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर चल रही जांच को लेकर समिति ने रिपोर्ट डीन को सौंप दी है। रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई के लिए भोपाल भेज दी गई है। रिपोर्ट में पाया कि डॉक्टरों के आवेदन फॉर्म नहीं मिले, लेकिन उनके द्वारा प

.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. वीपी पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट शासन को भेज दी है। मालूम हो, पूर्व डीन डॉ. संजय दीक्षित के कार्यकाल में जांच समिति गठित की थी। 2019 में यहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. ऋषि गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डॉ. टीना अग्रवाल और डॉ. मीता जोशी को नियुक्त किया था। करीब दो साल पहले शिकायत हुई थी। इसके बाद नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति रावत की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई थी। शिकायत में कहा था तीनों को बिना आवेदन नियुक्ति दी गई। उनकी डिग्री और अनुभव को लेकर भी सवाल उठाए गए।

रिपोर्ट में यह पाया डॉ. जोशी का एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है, लेकिन इस पद के लिए कोई आवेदन जांच समिति काे नहीं मिला। उन्होंने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर, दो पदों के लिए आवेदन दिया था। डॉ. टीना अग्रवाल के फॉर्म में उनका नाम नहीं बल्कि स्पेशिएलिटी का उल्लेख था। विट्रो रेटिना की स्पेशिएलिटी वाला एक ही पद था।

#सकल #ऑफ #आई #नयकत #ममल #क #रपरट #भपल #भज #Indore #News
#सकल #ऑफ #आई #नयकत #ममल #क #रपरट #भपल #भज #Indore #News

Source link