वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही राष्ट्रपति पद की शपथ ली वैसे ही अमेरिका में बदलाव का दौर नजर आने लगा। अमेरिका के विदेश विभाग में शीर्ष पदों पर कार्यरत वरिष्ठ राजनयिकों ने ट्रंप प्रशासन की इच्छा के तहत अपने पद छोड़ दिए हैं। अब ट्रंप प्रशासन उन पदों पर अपने लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी वर्तमान और निवर्तमान अमेरिकी अधिकारियों से मिली है।
नया राष्ट्रपति चुनता है अपनी टीम
राष्ट्रपति चुनाव के बाद विदेश विभाग के वरिष्ठ पदों पर इस तरह का परिवर्तन असामान्य नहीं है। ऐसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों को, राजनीतिक नियुक्तियों की तरह, नए प्रशासन के कार्यभार संभालने से पहले त्यागपत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होता है। कई बार इस तरह के इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया है और अधिकारी कम से कम अस्थायी रूप से अपने पदों पर बने रहे हैं। खासकर तब तक जब तक कि नया राष्ट्रपति अपनी टीम नामित नहीं कर देता।
वर्तमान और पूर्व अधिकारियों ने क्या कहा?
इस तरह के मामलों की जानकारी रखने वाले तीन वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के अनुसार, फिर से नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों में राजनीतिक मामलों के कार्यवाहक विदेश उप मंत्री जॉन बास शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी, जिनकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही सहयोगियों को दिया झटका, पेरिस जलवायु समझौते पर किया बड़ा ऐलान
Donald Trump के ऐलान से चकराया चीन और पगलाया पाकिस्तान, जानें क्या बोला हिंदुस्तान
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fdonald-trump-came-to-power-large-number-diplomats-resigned-from-their-posts-in-the-us-state-department-2025-01-21-1106932
#टरप #क #आत #ह #अमरक #वदश #वभग #म #हडकप #बड #सखय #म #रजनयक #न #छड #पद #India #Hindi