0

10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के सभी पेपर दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर लीक – Ujjain News

जिले कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने से मंगलवार को हड़कंप मच गया। विद्यार्थियों के पास कुछ पेपर दो दिन पहले तो कुछ पेपर एक दिन पहले ही पहुंच गए। ये सभी पेपर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यू-ट्य

.

मंगलवार को 12वीं के बायोलॉजी विषय का पेपर विद्यार्थियों के हाथ दो घंटे पहले ही लग गया। जो पेपर सोशल साइट पर वायरल हुआ, सेम पेपर बच्चों को वितरित किया है। 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद गोपनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को अंग्रेजी का पेपर 11 बजे प्रारंभ हुआ लेकिन परीक्षा से 6 घंटे पहले ही पूरा पेपर सोशल मीडिया के जरिये विद्यार्थियों के मोबाइल तक पहुंच गया।

इसके बाद मंगलवार को होने वाले गणित का पेपर भी 21 घंटे पहले ही विद्यार्थियों को मिल गया। बता दें कि शिक्षा विभाग विमर्श पोर्टल पर पेपर के एक दिन पहले 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर डाले जाते हैं। ये पेपर सभी सेंटर के प्राचार्य को भेजे जाते हैं। इसका लॉगइन आईडी उन्हीं के पास होता है। प्राचार्य इसे खोलकर इसकी फोटोकॉपी करवाकर पेपर वाले दिन इसे बच्चों को बांटते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया ऐसा होता नहीं है, अगर हुआ है तो जांच कर पता किया जाएगा।

छात्र बोला- दोस्तों ने बताया ये पेपर तो एक दिन पहले ही लीक हो चुका

शहर के एक छात्र ने घटना के बारे में बताया कि वह कक्षा 12वीं का छात्र है। उसका पहला पेपर 16 जनवरी को था। एग्जाम देकर बाहर निकला तो स्कूल में दोस्तों ने बताया कि आज हुआ पेपर एक दिन पहले ही टेलीग्राम पर आ गया था। इसके बाद टेलीग्राम की लिंक के माध्यम से उस छात्र को भी जोड़ दिया गया, जिसके बाद 17 को हुआ हिंदी का पेपर और उसके बाद 20 जनवरी को हुआ गणित का पेपर भी लीक हो गया। ये सभी पेपर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर डले थे।

#10व12व #परबरड #क #सभ #पपर #द #घट #पहल #ह #सशल #मडय #पर #लक #Ujjain #News
#10व12व #परबरड #क #सभ #पपर #द #घट #पहल #ह #सशल #मडय #पर #लक #Ujjain #News

Source link