इंदौर पुलिस के एक सिपाही ने फिल्म पुष्पा के एक कलाकार की नकल करते हुए एक रील बनाई। इस रील में वह बाइक चलाते हुए सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस रील को देखने के बाद सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की और हेलमेट न पहनने पर चालान बनाया गया। सिगरेट पीने पर स्पॉट फाइन लगाया गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 07:47:28 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 07:52:32 AM (IST)
HighLights
- पुलिस कांस्टेबल ने फिल्म पुष्पा के कलाकार की नकल की थी।
- पुलिस ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की और चालान बनाया।
- सोशल मीडिया पर वायरल रील के बाद पुलिस ने लिए एक्शन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सिर मुंडवा कर रील बनाना सिपाही को भारी पड़ गया। क्राइम ब्रांच ने उसे न सिर्फ पकड़ा बल्कि चालान भी बना दिया। डीआईजी ने तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिपाही ने इन्फुलेंसर के बहकावे में आकर फिल्म पुष्पा के एक कलाकार की नकल की थी।
एडिशनल डीसीपी(अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक बाइक चला रहा है और उसके पीछे पुलिसकर्मी बैठा हुआ है।
सिगरेट का धुआं निकालता है
दोनों फिल्म पुष्पा के कलाकारों की अदाकारी करते हुए नजर आ रहे थे। बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी सिगरेट पी रहा था और लोग उसे शेखावत सर…शेखावत सर पुकार रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें देख कर सिगरेट का धुआं निकालता है।
रील देखने पर पता चला पुलिसकर्मी पीआरटीएस में पदस्थ सिपाही जितेंद्र तंवर है। वहीं बाइक चलाने वाला कमलेश डामोर और वीडियो बनाने वाले का नाम अतुल डामोर है। एडीसीपी ने उसे इन्फुलेंसर के साथ तलब कर फटकार लगाई।
जितेंद्र ने सफाई में कहा उसने न रील बनाई न वीडियो अपलोड किया। एडीसीपी कहा इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों के उल्लंघन में आता है। रील बनाना है तो ऐसा काम करो, जिससे विभाग का नाम रोशन हो।
हेलमेट न पहनने और सिगरेट पीने पर फाइन
अभिनेता जैसी शक्ल बनाने से कुछ नहीं होता है। अफसरों ने हेलमेट न पहनने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी। सिगरेट पीने पर नगर निगम से स्पॉट फाइन की कार्रवाई करवाई। उधर पीआरटीएस के डीआईजी ने भी जितेंद्र के खिलाफ जांच बैठा दी है।
Source link
#Indore #Police #फलम #पषप #क #शखवत #बन #कसटबल #न #बनई #रल #कट #गय #चलन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-police-constable-fined-for-making-reel-inspired-by-pushpa-movie-8377737