0

महाकुंभ से लौट रहे दोस्तों की कार खाई में गिरी: सड़क पर अचानक आए गायों के झुंड से बचने में हुआ हादसा, कार मालिक की मौत – Maihar News

मध्य प्रदेश के मैहर में एनएच-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे पांच दोस्तों की कार सड़क पर अचानक आए गायों के झुंड से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

.

हादसा मंगलवार की रात करीब 11 बजे अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरामसेड़ा मोड़ के पास नादन टोला में हुआ। दुर्घटना में कार के मालिक राहुल उर्फ संजय कुशवाहा (30) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य चार लोग – सनी राय (चालक), सुशील लोधी, शुभम राय और मोहित कुशवाहा को मामूली चोटें आईं। घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने तुरंत सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया।

अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी के अनुसार, मृतक राहुल कटनी जिले के कंधवारा का रहने वाला था। उसने महज 15 दिन पहले ही यह सेकंड हैंड कार (MP 22 CA 2911) खरीदी थी और खुशी में अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ की यात्रा पर गया था। दुर्भाग्यवश वापसी में यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी जान चली गई।

#महकभ #स #लट #रह #दसत #क #कर #खई #म #गर #सडक #पर #अचनक #आए #गय #क #झड #स #बचन #म #हआ #हदस #कर #मलक #क #मत #Maihar #News
#महकभ #स #लट #रह #दसत #क #कर #खई #म #गर #सडक #पर #अचनक #आए #गय #क #झड #स #बचन #म #हआ #हदस #कर #मलक #क #मत #Maihar #News

Source link