0

इंदौर सड़क हादसे में पिता की मौत बेटा गंभीर घायल: बाइक से दुकान का सामान लेकर घर लौट रहे थे, कार चालक ने टक्कर मारी – Indore News

इंदौर के समीप तिल्लौर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर घायल है। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने आरोप लगाया कि एमवाय अस्पताल में करीब चार घंटे तक ठीक से उपचार नही मिलने के चलते पिता की मौत

.

खुड़ैल पुलिस के मुताबिक राकेश वर्मा (42) निवासी तिल्लौर खुर्द की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका बेटा यश(20) गंभीर घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक घर से 1 किलोमीटर पहले उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें एंबुलेंस से एमवाय भेजा गया था। यहां रात 3 बजे के लगभग राकेश ने दम तोड़ दिया।

परिवार ने बताया कि हादसा रात 11 बजे हुआ था। आधे घंटे बाद वह एमवाय पहुंचे थे। हादसे के बाद भी वह परिवार से बातचीत कर रहे थे। लेकिन राकेश को देर रात तक इमरजेंसी वार्ड में ही रखा। ठीक से इलाज नहीं होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में परिजन यश की हालत देखते हुए उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

दोपहर में बेटे के लिए लड़की देखकर आए परिजनों ने बताया कि राकेश अपने बेटे यश और परिवार के लोगों के साथ मंगलवार सुबह कार से लड़की देखने उज्जैन गए थे। यहां से वापस आने के बाद बेटे ने दुकान का सामान लाने की बात कही। इस दौरान दोनों रात करीब 8 बजे बाइक से पालदा इलाके में सामान लेने आए। यही से वापस जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

सैलून का काम काज परिवार के मुताबिक राकेश की तिल्लौर में ही सैलून पार्लर है। यश पढाई के साथ अपने पिता के दुकान पर ही हाथ बंटाता है। परिवार में एक बेटी पत्नी के साथ बड़े भाई और माता पिता भी साथ ही रहते है।

#इदर #सड़क #हदस #म #पत #क #मत #बट #गभर #घयल #बइक #स #दकन #क #समन #लकर #घर #लट #रह #थ #कर #चलक #न #टककर #मर #Indore #News
#इदर #सड़क #हदस #म #पत #क #मत #बट #गभर #घयल #बइक #स #दकन #क #समन #लकर #घर #लट #रह #थ #कर #चलक #न #टककर #मर #Indore #News

Source link