0

टीकमगढ़ में दिन का तापमान 1 डिग्री घटा: कोहरे के बाद निकली धूप, रात का पारा बढ़ा; शुक्रवार से फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड – Tikamgarh News

टीकमगढ़ शहर में बुधवार को दिन की शुरुआत एक बार फिर कोहरे के साथ हुई। पिछले 24 घंटे से आसमान में हल्के बादल छाए हैं। जिसके चलते दिन के तापमान में 1 डिग्री की कमी आई है, जबकि रात का तापमान 1 डिग्री बढ़ गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री से घट

.

किसान रामसेवक लोधी ने बताया कि

अभी फसलों के लिए ठंड जरूरी है। अगर अभी से दिन और रात का तापमान बढ़ जाएगा तो फसलों को ज्यादा पानी की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा गेहूं का दाना भी पतला हो जाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक बार फिर अच्छी ठंड की संभावना जताई है।

QuoteImage

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। जबकि शुक्रवार से सर्द हवाओं का दौर एक बार फिर शुरू होगा। जिसके चलते दिन का तापमान 3 डिग्री तक घटकर 24 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। रात का तापमान 12 डिग्री से घटकर 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दिन और रात का पारा घटने से लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का एहसास होगा।

#टकमगढ #म #दन #क #तपमन #डगर #घट #कहर #क #बद #नकल #धप #रत #क #पर #बढ #शकरवर #स #फर #पडग #कडक #क #ठड #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #दन #क #तपमन #डगर #घट #कहर #क #बद #नकल #धप #रत #क #पर #बढ #शकरवर #स #फर #पडग #कडक #क #ठड #Tikamgarh #News

Source link