0

कार से भोपाल कलेक्टर ऑफिस पहुंचा परिवार, फिर गाड़ी में आग लगा उसकी छत पर चढ़कर जान देने की कोशिश

भोपाल कलेक्टर ऑफिस में एक व्यक्ति ने अपनी कार में आग लगा दी और फिर छत पर चढ़कर जान देने की कोशिश की। यह घटना एक पुराने भूमि विवाद के कारण हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 11:21:05 AM (IST)

Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 11:33:17 AM (IST)

भोपाल कलेक्टर ऑफिस के गेट पर आग में जलती कार।

HighLights

  1. कलेक्टर ऑफिस में कार में आग लगाने की घटना से दहशत फैली।
  2. पुराना भूमि विवाद बना आगजनी का कारण, पुलिस जांच में जुटी।
  3. कलेक्टर ने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक सनसनीखेज घटना हुई। हौतम सिंह ने अपनी कार को कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य द्वार के सामने खड़ा कर करीब पौने एक बजे आग के हवाले कर दिया। इस घटना से परिसर में दहशत का माहौल बन गया।

घटना के समय कलेक्ट्रेट के आसपास भीड़ थी। जैसे ही कार में आग लगी अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को आग लगाने के बाद हौतम सिंह जलती हुई कार की छत पर चढ़ गया, इससे पहले कि आग और फैलती कलेक्ट्रेट परिसर के गार्डों ने उसे नीचे उतारा और मौके पर मौजूद लोगों को वहां से हटाया।

सरकारी वाहनों को तुरंत बाहर निकाला गया

इस दौरान पार्किंग में खड़े जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह और अन्य एसडीएम के सरकारी वाहनों को तुरंत बाहर निकाला। घटना के बाद कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हौतम सिंह, उसके भाई राय सिंह, मां शक्कर बाई और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के लिए सभी को थाने ले जाया गया।

naidunia_image

पुराना भूमि विवाद बना आगजनी का कारण

घटना के पीछे का कारण एक पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है। दरअसल, अरेरा कालोनी निवासी शैलेंद्र पटेल ने 14 अक्टूबर 2010 में बरखेड़ा नाथू निवासी रघुनाथ सिंह से 13 एकड़ जमीन का एक करोड़ 28 लाख 50 हजार में एग्रीमेंट किया था।

अग्रिम भुगतान के तौर पर 10 लाख रुपये भी दिए गए थे। लेकिन, रघुनाथ सिंह ने राजस्व प्रकरण लंबित होने का हवाला देते हुए सीमांकन में देरी की। बाद में रघुनाथ सिंह की मृत्यु हो गई।

उनके वारिस पत्नी शक्कर बाई और पुत्र हौतम सिंह व राय सिंह ने इस केस को अदालत में लड़ना शुरू किया। निचली अदालत ने शैलेंद्र पटेल के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन मामला उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित है।

जनसुनवाई में दबाव बनाने का प्रयास

हौतम सिंह जनसुनवाई में अधिकारियों से मामले को सुलझाने की मांग करता रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

ऐसे प्रकरणों का समाधान न तो राजस्व अधिकारी कर सकते हैं और न ही जनसुनवाई में इसे सुना जा सकता है। इससे पहले भी हौतम सिंह ने तत्कालीन एसडीएम आकाश श्रीवास्तव पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।

naidunia_image

किसान परिवार के खिलाफ केस दर्ज

कलेक्टर कार्यालय में बिना अनुमति के वाहन अंदर ले जाकर आग लगाने के मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने किसान और स्वजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ अनाधिकृत प्रवेश कर आगजनी करने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुदकमा दर्ज किया गया है।

हालांकि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक कलेक्टर कार्यालय के नाजिर एजाज की शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-तीन शालिनी दीक्षित ने बताया कि आरोपित हौतम सिंह उसकी मां और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कोर्ट जो भी निर्णय करेगी वही मान्य होगा

मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय जो भी निर्णय देगा, वही मान्य होगा। इसका निराकरण राजस्व अधिकारियों या जनसुनवाई में संभव नहीं है। – कौशलेंद्र विक्रम सिंह,
 कलेक्टर भोपाल

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bhopal-collector-office-man-sets-car-on-fire-tries-to-end-life-8377746
#कर #स #भपल #कलकटर #ऑफस #पहच #परवर #फर #गड #म #आग #लग #उसक #छत #पर #चढकर #जन #दन #क #कशश