वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनकी टीम एक फरवरी से चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने के बारे में विचार कर रही है। ट्रंप ने कहा कि चीन पर शुल्क लगाने का निर्णय इस तथ्य पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को ‘फेंटानिल’ भेज रहा है या नहीं। ‘फेंटानिल’ एक तरह का मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशीला होता है।
चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो मेक्सिको और कनाडा को चीन द्वारा ‘फेंटानिल’ भेजने के तथ्य पर आधारित होगा।’’
ट्रंप ने और क्या कहा?
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह शुल्क एक फरवरी से प्रभावी करने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेक्सिको और चीन पर हम 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के बारे में बात करते रहे हैं।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में, ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते जब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी, तो ‘‘शुल्क के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं की।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने जिनपिंग से यूक्रेन में युद्ध रोकने के संबंध में हस्तक्षेप करने को कहा है, इस पर ट्रंप ने कहा कि चीन ने इस संबंध में बहुत ज्यादा कुछ नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही क्वाड देशों ने चीन को दिया कड़ा संदेश, बैठक में जयशंकर भी रहे मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दे डाली चेतावनी, ‘अगर यूक्रेन युद्ध पर समझौता नहीं किया तो…’
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fdonald-trump-considers-tariff-on-china-from-february-know-details-2025-01-22-1107256
#चन #पर #नकल #कसन #क #तयर #टरप #ल #सकत #ह #बड #फसल #डरगन #क #लगग #झटक #India #Hindi