0

नर्मदापुरम में रात के तापमान में 2.4 डिग्री का उछाल: 3 दिन से दोपहर में पड़ रही तेज धूप, अगले 48 घंटों तक ऐसा ही रहेगा मौसम – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है। तीन दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। दिन और रात दोनों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं दोपहर में चिलचिलाती धूप पड़ रही है। जि

.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिले में अगले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। पाकिस्तान की ओर से बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों में राजस्थान की ओर ऊपरी हवाओं का चक्रवात निर्मित होने के कारण इसका प्रभाव नर्मदापुरम जिले व प्रदेश के अन्य हिस्सों में पड़ सकता है।

जिले के तापमान में बढ़ोतरी के बाद धूप से लोगों को राहत मिली है।

बुधवार को रात का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को 14 डिग्री दर्ज हुआ था। 24 घंटे में 2.4 डिग्री रात का तापमान बढ़ा है। इसी प्रकार हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1.4 डिग्री तापमान घटा है। यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज हुआ। दिन के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई। नर्मदापुरम में मंगलवार को दिन का तापमान 29.2 डिग्री और पचमढ़ी में 25.2डिग्री दर्ज हुआ था। बुधवार को भी इसी प्रकार मौसम बना हुआ है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Frelief-from-severe-cold-in-narmadapuram-134337273.html
#नरमदपरम #म #रत #क #तपमन #म #डगर #क #उछल #दन #स #दपहर #म #पड #रह #तज #धप #अगल #घट #तक #ऐस #ह #रहग #मसम #narmadapuram #hoshangabad #News