मुरैना में बुधवार को मौसम में बदलाव हुआ है। सुबह से तेज धूप निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम को हल्की बारिश होने की संभावना है। मुरैना के साथ ही भिंड और ग्वालियर जिले में बारिश हो सकती है।
.
बता दें कि, मुरैना में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली है। सर्दी के इस मौसम में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं रात का पारा भी 12.5 डिग्री पर पहुंच चुका है, जो कि दिन के तापमान से ठीक आधा है।
हल्की बारिश के बाद गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गुरुवार देर शाम जिले में दो से तीन मिलीमीटर बारिश हो सकती है। बारिश के बाद शुक्रवार से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा।
सरसों की फसल के लिए लाभदायक
कृषि विभाग के अनुसार यह मौसम सरसों की फसल के लिए लाभदायक है। इस बार क्षेत्र में सरसों तथा गेहूं की अच्छी फसल होगी। अगर धूप नहीं खिलती तो पाले की संभावना बढ़ जाती, जिससे नुकसान हो सकता था।
मौसम वैज्ञानिक हरविंदर सिंह ने बताया-
दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। धूप अच्छी खिल रही है, इससे निश्चित रूप से किसानों को लाभ होगा। गुरुवार शाम को 2 से 3 मिलीमीटर बारिश होगी। इसके बाद क्षेत्र में ठंडक बढ़ सकती है।
#मरन #म #सजन #क #सबस #गरम #दन #डगर #पहच #अधकतम #तपमन #गरवर #क #सकत #ह #हलक #बरश #Morena #News
#मरन #म #सजन #क #सबस #गरम #दन #डगर #पहच #अधकतम #तपमन #गरवर #क #सकत #ह #हलक #बरश #Morena #News
Source link