नीमच में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर भव्य रैली का आयोजन
नीमच में बुधवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक भव्य रैली आयोजित की गई। इस रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
.
रैली की शुरुआत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के मैदान से हुई। कार्यकर्ताओं ने अभियान से जुड़े प्रेरणादायक नारों वाली तख्तियां लेकर शहर के प्रमुख मार्गों – हेमू कालाणी चौराहा, शनि मंदिर चौराहा और कमल चौक होते हुए भारत माता चौराहे तक मार्च किया।
रैली का समापन हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ
अभियान की पृष्ठभूमि और उद्देश्य
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान केंद्र सरकार की ओर से 10 वर्ष पहले बेटियों को उनके अधिकार दिलाने और समाज में महिला-पुरुष समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर लागू करते हुए महिलाओं और बेटियों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं।
समापन और हस्ताक्षर अभियान
भारत माता चौराहे पर रैली का समापन एक विशेष हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। मुख्य संदेश था कि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव न हो और बेटियों को शिक्षा और विकास के समान अवसर प्रदान किए जाएं।
#बट #बचओबट #पढओ #क #10व #वरषगठ #नमच #म #नकल #गई #जगरकत #रल #हसतकषर #अभयन #म #बटय #क #समन #अधकर #दन #क #लय #सकलप #Neemuch #News
#बट #बचओबट #पढओ #क #10व #वरषगठ #नमच #म #नकल #गई #जगरकत #रल #हसतकषर #अभयन #म #बटय #क #समन #अधकर #दन #क #लय #सकलप #Neemuch #News
Source link